शाहरुख खान का बायकॉट करने की क्यों उठी मांग? पाकिस्तान से जुड़ा है ये मामला

Shahrukh Khan
रेनू तिवारी । Sep 17 2021 2:34PM

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक पुरानी तस्वीर वायरस हो रही है जिसमें वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं। इमरान खान ने अपने हाथों में गिलास ले रखा है। दोनों की ये तस्वीर किसी पार्टी की मालूम होती है।

जनता का आखिर क्या मूड है अगर आप जानना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले हैशटेग से पता लगा सकते हैं। 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। देश दुनिया के लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ देखा गया कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी ट्रेंड कर रहे हैं।  17 सितंबर को न शाहरुख खान का जन्मदिन है और न ही किसी फिल्म की रिलीज, फिर आखिर सोशल मीडिया पर शाहरुख खान क्यों ट्रेंड कर रहे हैं। हम आपको बताते हैं आखिर इसकी वजह क्या है।

इसे भी पढ़ें: राज कुंद्रा मामले में मुंबई पुलिस की चार्जशीट आयी सामने, पति को लेकर शिल्पा शेट्टी ने दिया था ये बयान

सोशल मीडिया पर हो रही है शाहरुख खान को बायकॉट करने की मांग

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक पुरानी तस्वीर वायरस हो रही है जिसमें वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं। इमरान खान ने अपने हाथों में गिलास ले रखा है। दोनों की ये तस्वीर किसी पार्टी की मालूम होती है। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ भारत के सुपरस्टार की तस्वीर देखकर कुछ लोग नाराज हो गये और उन्होंने शाहरुख खान को बायकॉट करने की मांग करने लगे। उन्होंने यहां तक उनकी आने वाली फिल्म पठान का बहिष्कार करने की भी मांग हो रही है।

शाहरुख के सपोर्ट में आये फैंस

जहां शाहरुख खान का लोग विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान का समर्थन करने के लिए उनके फैंस आ गये हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने हैशटेग चलाया #welovesrk । शाहरुख  खान की यह पुरानी तस्वीर है और इमरान खान के साथ उनके व्यक्तिगत संबंधों का संदर्भ देते हुए फैंस शाहरुख खान का सपोर्ट कर रहे हैं।  फैंस ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जहां वह बहुत भारी संख्या में इकठ्ठा हुए लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं। फैंस ने लिखा ये शाहरूख खान है पूरी दुनिया में लोग इन्हें चाहते हैं। यह केवल भारत तक ही सीमित नहीं हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़