Avika Gor और Milind Chandwani देंगे गुड न्यूज? YouTube पर ऐलान से पहले फैंस बोले- Baby आ रहा है!

'पति पत्नी और पंगा' फेम अविका और मिलिंद ने एक बड़ी खुशखबरी का वादा कर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है, जिसे लेकर वे उत्साहित होने के साथ-साथ नर्वस भी हैं। सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अटकलों के बीच, अब सभी को उनके यूट्यूब व्लॉग का इंतजार है, जिसमें इस राज से पर्दा उठेगा।
एंटरटेनमेंट जगत की मशहूर जोड़ी अविका और मिलिंद इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में इस कपल ने सोशल मीडिया और इंटरव्यू के जरिए अपने फैंस के साथ कुछ ऐसी बातें साझा की हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके जीवन में एक बहुत बड़ा और सुखद बदलाव आने वाला है।
अनजान था यह खूबसूरत बदलाव
एक्ट्रेस अविका ने बताया कि नया साल उनके लिए बहुत सी खुशियां लेकर आने वाला है, जिसे लेकर वे दोनों काफी 'एक्साइटेड' हैं। इस बदलाव के बारे में बात करते हुए मिलिंद ने कहा, 'यह एक ऐसा मोड़ है जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी और न ही इसके लिए कोई प्लानिंग की थी। हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिंदगी इतनी जल्दी और इतनी खूबसूरती से बदल जाएगी।'
इसे भी पढ़ें: पुरानी यादें और गहरा सम्मान... Shatrughan Sinha ने Reena Roy को जन्मदिन पर दी बधाई, कभी बायोग्राफी में बताया था 'खास दोस्त
खुशी के साथ थोड़ी नर्वसनेस भी है
जब अविका ने मिलिंद से उनके मन की बात पूछी, तो उन्होंने बड़ी ईमानदारी से जवाब दिया। मिलिंद ने कहा कि वह खुश और उत्साहित तो हैं, लेकिन साथ ही थोड़े नर्वस भी महसूस कर रहे हैं। उनके अनुसार, जीवन के इतने बड़े पड़ाव पर थोड़ा नर्वस होना स्वाभाविक और जरूरी भी है।
फैंस लगा रहे हैं बेबी के आने के कयास
अविका ने अपने चाहने वालों से वादा किया है कि वह जल्द ही अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग के जरिए इस 'गुड न्यूज' को विस्तार से शेयर करेंगी। हालांकि, इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है। उनके व्लॉग के कमेंट सेक्शन में लोग अभी से 'बेबी आने वाला है' लिखकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan Postponed | विजय की फिल्म 'जन नायकन' हुई पोस्टपोन, मेकर्स को 50 करोड़ का भारी नुकसान, दर्शकों को लौटाए जा रहे पैसे
रियलिटी शो से शुरू हुआ था सफर
आपको बता दें कि मिलिंद और अविका की केमिस्ट्री को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है। इस जोड़ी ने रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में एक भव्य शादी रचाई थी। तब से लेकर अब तक यह जोड़ी अपनी बॉन्डिंग से फैंस का दिल जीतती आई है। अब हर किसी को अविका के उस यूट्यूब वीडियो का इंतजार है, जिसमें वह इस राज से पर्दा उठाएंगी।
अन्य न्यूज़












