आर्यन को NCB की क्लीन चिट मिलने के बाद क्या फिर से खुलेगी रिया चक्रवर्ती ड्रग केस की फाइल? वकील सतीश मानेशिंदे ने की ये मांग

Riya Chakraborty
ANI
अभिनय आकाश । May 28 2022 7:23PM

सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती और शोविक मामले में भी जांच होनी चाहिए। उनके पास ड्रग्स नहीं मिली, इसकी कोई जांच नहीं की गई। उन्होंने कहा, "पिछले तीन सालों से एनसीबी ने बहुत से लोगों को परेशान किया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख के बेटे आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग्स मिलने के मामले में क्लीन चिट दे दी गई। एनसीबी की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा मुंबई क्रूज ड्रग बस्ट मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट दिए जाने के एक दिन बाद वकील सतीश मानेशिंदे ने रिया चक्रवर्ती के ड्रग मामले में इसी तरह की जांच की मांग कर दी है। बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स से संबंधित आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान का केस लड़ने वाले वकील सतीश मानेशिंदे ने रिया चक्रवर्ती वाले केस की भी पैरवी की थी। 

इसे भी पढ़ें: 'आर्यन खान पर लगे आरोपों में नहीं थी कोई सच्चाई', दिलीप पाटिल बोले- समीर वानखेड़े के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई

सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती और शोविक मामले में भी जांच होनी चाहिए। उनके पास ड्रग्स नहीं मिली, इसकी कोई जांच नहीं की गई। उन्होंने कहा, "पिछले तीन सालों से एनसीबी ने बहुत से लोगों को परेशान किया है और इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। सिर्फ व्हाट्सएप चैट थे और कोई जांच नहीं किया गया था। जब आर्यन खान केस से साबित हुआ कि झूठा केस बनाया गया था। ये सिलसिला रिया चक्रवर्ती के समय से चल रहा था। उन्होंने एनसीबी अधिकारियों द्वारा हैंडल किए गए ऐसे सभी हाई प्रोफाइल मामलों की जांच की मांग करते हुए कहा कि बॉलीवुड अभिनेताओं के पास केवल (उद्योग में) 10-20 साल का जीवन होता है और उन्हें फिट होना पड़ता है, जो ड्रग्स के साथ नहीं किया जा सकता है। लेकिन लोकप्रियता के लिए उन्होंने (एनसीबी) ऐसा किया और सितारों की परेड कराई।

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम का सवाल, आर्यन को जिस सदमे से गुजरना पड़ा उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा

बता दें कि क्रूज ड्ग्स केस में आर्यन खान को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने शुक्रवार को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में 6,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करते हुए बरी कर दिया। पिछले साल अक्टूबर में मुंबई के तट पर कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए 23 लोगों में आर्यन खान भी शामिल था। लेकिन आज एनसीबी की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़