वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव ‘बचकाने’ आरोप लगा रही: एएमएमए

women-in-cinema-collective-making-childish
[email protected] । Oct 16 2018 3:17PM

मलयालम कलाकारों की संस्था एएमएमए ने सोमवार को एक अन्य संस्था ‘वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव’ (डब्ल्यूसीसी) पर पिछले साल यहां एक अभिनेत्री के अपहरण एवं उत्पीड़न को लेकर उसके सदस्यों के खिलाफ “बचकाने’’ आरोप लगाने का इल्जाम लगाया।

कोच्चि। मलयालम कलाकारों की संस्था एएमएमए ने सोमवार को एक अन्य संस्था ‘वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव’ (डब्ल्यूसीसी) पर पिछले साल यहां एक अभिनेत्री के अपहरण एवं उत्पीड़न को लेकर उसके सदस्यों के खिलाफ “बचकाने’’ आरोप लगाने का इल्जाम लगाया। एसोसिएशन फॉर मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के सचिव सिद्दीक एवं वरिष्ठ सदस्य केपीएसी ललिता ने कहा कि मामले के आरोपी दिलीप ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है और 10 अक्टूबर को इस्तीफा संस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल को सौंप दिया गया। मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के संगठन डब्ल्यूसीसी ने युवा अदाकारा के खिलाफ कथित तौर पर “पूर्वाग्रह” दर्शाने के लिए एएमएमए पर हमला बोला। इस अभिनेत्री को पिछले साल अगवा कर उसकी ही गाड़ी में उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी।

सिद्दीक ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूसीसी सदस्यों ने दिलीप के इस्तीफे के बारे में जानने के बाद एएमएमए के खिलाफ संवाददाता सम्मेलन बुलाया। उन्होंने कहा, “एएमएमए को बर्बाद करने का कदम सफल नहीं होगा। यौन उत्पीड़न की शिकार हुई अभिनेत्री के दुख में एएमएमए ने उसका साथ दिया था। डब्ल्यूसीसी केवल दिलीप को निशाना बना रही है।”सिद्दीक ने कहा कि वह मुख्य आरोपी पल्सर सोनी के बारे में कुछ नहीं कह रही जिसने कथित तौर पर इस अपराध को अंजाम दिया। सिद्दीक और ललिता दोनों ने कहा कि वह उन अभिनेत्रियों को फिर से संस्थान में नहीं शामिल करेंगे जो इस मुद्दे को लेकर संस्थान से बाहर हो चुकी हैं। 

चार अभिनेत्रियों - रीमा कलिंगल, रम्या नंबिसन, गीतू मोहनदास एवं अपहरण एवं उत्पीड़न की शिकार हुई अभिनेत्री ने संस्था में आरोपी अभिनेता दिलीप को वापस शामिल किए जाने के खिलाफ पिछले साल जून में विरोध स्वरूप संस्थान छोड़ दिया था। शनिवार को कोच्चि में बुलाए संवाददाता सम्मेलन में डब्ल्यूसीसी नेताओं ने एएमएमए पर साथ देने की बजाए “पीड़ित को ही शर्मसार” करने और मामले में बोलने वाली महिलाओं का सार्वजनिक तौर पर “मजाक” उड़ाने का आरोप लगाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़