'उर्दू में लिखके भेजो अंग्रेजी में समझ नहीं आया होगा, अनपढ़ आर्मी को', Aly Goni ने सीजफायर के बाद हुए पाकिस्तानी हमलों पर किया रिएक्ट

Aly Goni
Instagram Aly Goni and ani
रेनू तिवारी । May 13 2025 12:01PM

एली गोनी की प्रतिक्रिया की आलोचना की गई और उन्हें इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। टीवी एक्टर ने एक्स हैंडल पर लिखा उर्दू में लिखो भेजो, अंग्रेजी में समझ नहीं आया होगा ये अनपढ़ आर्मी को.. #सीजफायरवॉयलेशन्स।

जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले टेलीविजन अभिनेता एली गोनी ने पाकिस्तान द्वारा हाल ही में किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाई है और अपने परिवार तथा अपने गृह राज्य के लोगों के लिए चिंता व्यक्त की है। एली गोनी ये है मोहब्बतें, लाफ्टर शेफ़्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट और खदान जैसे टीवी धारावाहिकों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Vikram Gaikwad Death: रणवीर सिंह, वरुण धवन, मृणाल ठाकुर ने 'दादा' के निधन पर शोक जताया, उन्हें 'सच्चा जादूगर' बताया

मनोरंजन उद्योग के कई अभिनेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और सोशल मीडिया पर उल्लंघन की निंदा की। हालांकि, इस पर एली गोनी की प्रतिक्रिया की आलोचना की गई और उन्हें इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। टीवी एक्टर ने एक्स हैंडल पर लिखा, "उर्दू में लिखो भेजो, अंग्रेजी में समझ नहीं आया होगा ये अनपढ़ आर्मी को.. #सीजफायरवॉयलेशन्स।"

इसे भी पढ़ें: रिलीज हुई सोनाली बेंद्रे की दूसरी पुस्तक A Book of Books, एक्ट्रेस ने कहा-अभी मैं खुद को लेखक नहीं कहूंगी

इस दौरान कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एली गोनी की असंवेदनशीलता की आलोचना की। जिसके बाद लाफ्टर शेफ्स की कंटेस्टेंट ने ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "लोग मुझे गाली देना चाहते हैं, प्लीज मुझे कोई परवाह नहीं है.. मैं अभी भी अपने राज्य, अपने परिवार और अपने देश के लिए शांति चाहता हूं। और यह मेरी राय है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.. #सीजफायर।"

पिछले हफ्ते, जम्मू से ताल्लुक रखने वाले एली गोनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह देश में नहीं हैं और उन्हें अपने परिवार की चिंता है जो जम्मू में हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं नींद से व्याकुल और टूटा हुआ हूँ, भारत से बाहर फंसा हुआ हूँ क्योंकि जम्मू में मेरा परिवार कल रात के हमले को झेल रहा है। मेरा पूरा परिवार, बच्चे और माता-पिता ड्रोन और अशांति के आतंक का सामना कर रहे हैं, फिर भी कुछ लोग अपने घरों में आराम से इस युद्ध का महिमामंडन कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। सीमा के पास रहने वालों के लिए यह इतना आसान नहीं है। हमारी IAF और भारतीय सेना को धन्यवाद, सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ।"

10 मई को भारत और पाकिस्तान ने आपसी संघर्ष विराम की घोषणा की। हालांकि, इसके कुछ ही घंटों बाद, श्रीनगर सहित जम्मू-कश्मीर और यहां तक ​​कि गुजरात के कुछ हिस्सों में ड्रोन को रोके जाने की खबरें आने लगीं, जिससे काफी आक्रोश फैल गया। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा हाल ही में 22 अप्रैल, 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद हुआ है। कई मशहूर हस्तियों ने इस भयावह घटना पर दुख व्यक्त किया और इसकी निंदा की। 10 मई को, दोनों देशों ने सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए एक समझौता किया। हालांकि, समझौते की घोषणा के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तान ने समझौते को तोड़ दिया, जम्मू और कश्मीर के कई क्षेत्रों में भारी गोलीबारी की। 

Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़