सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना को समर्थन देने के लिए भारत का निजी क्षेत्र सक्षम

''India private sector well positioned to support govt in its Smart city Mission project
[email protected] । Jul 13 2018 5:39PM

सिंगापुर के अनुभवी शहरी डिजाइनर माइकल कोह का कहना है कि स्टार्ट अप समेत भारत का निजी क्षेत्र स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना को समर्थन देने में सक्षम में है तथा इस काम में केंद्र एवं राज्य सरकारों को मदद दे सकता है।

सिंगापुर। सिंगापुर के अनुभवी शहरी डिजाइनर माइकल कोह का कहना है कि स्टार्ट अप समेत भारत का निजी क्षेत्र स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना को समर्थन देने में सक्षम में है तथा इस काम में केंद्र एवं राज्य सरकारों को मदद दे सकता है।

सेंटर ऑफ लिवेबल सिटीज (सीएलसी) में फैलो कोह ने कहा, ‘‘भारत का निजी क्षेत्र तथा सरकारें स्मार्ट सिटी अभियान की सफलता के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। सीएलसी फिलहाल अमरावती के विकास के लिए शहरी योजना एवं प्रशासन के बारे में आंध्र प्रदेश सरकार को सलाह दे रहा है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कई बार अमरावती को भारत का सिंगापुर बता चुके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़