करोल बाग में 105 होटलों के स्वास्थ्य लाइसेंस निलंबित

105-health-insurance-licenses-suspended-in-karol-bagh
अर्पित होटल में आग लगने की घटना के मद्देनजर उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने यहां करोल बाग में स्थित 75 से ज्यादा होटलों के स्वास्थ्य लाइसेंसों को निलंबित कर दिया है।

नयी दिल्ली। अर्पित होटल में आग लगने की घटना के मद्देनजर उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने यहां करोल बाग में स्थित 75 से ज्यादा होटलों के स्वास्थ्य लाइसेंसों को निलंबित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एनडीएमसी आज की तारीख तक कुल 105 होटलों के लाइसेंसों को निलंबित कर चुकी है।

इसे भी पढ़े- रक्षा निर्माण में सरकार ने दी 100 प्रतिशत FDI को मंजूरी - रक्षा मंत्री सीतारमण

इससे पहले उनके आग संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र रद्द कर दिए गए थे। दिल्ली जल बोर्ड एवं बिजली वितरण कंपनियों को पत्र भेजकर उनके पानी एवं बिजली के कनेक्शन काटने को कहा गया है।’’ अधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त 75 होटलों के लाइसेंसों को पिछले कुछ दिनों में निलंबित किया गया है।

इसे भी पढ़े- कानून मंत्री ने बताया टेली-कानून सेवा का पूरे देश में होगा विस्तार

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़