वित्त मंत्रालय ने कहा, चुनावी बांडों की चौथी बिक्री 2 जुलाई से होगी

4th tranche of electoral bonds sale from July 2, says FinMin
राजनीतिक दलों को नकद चंदे का एक व्यवस्थित रास्ता तय करने के लिए शुरू किए गए चुनावी बांड की बिक्री का चौथा दौर 2 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा।

नयी दिल्ली। राजनीतिक दलों को नकद चंदे का एक व्यवस्थित रास्ता तय करने के लिए शुरू किए गए चुनावी बांड की बिक्री का चौथा दौर 2 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा। वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा है कि भारत स्टेट बैंक (एसबीआई) 2 जुलाई से 11 जुलाई 2018 तक अपनी 11 अधिकृत शाखाओं के माध्यम से चुनावी बांड के चौथे दौर की बिक्री शुरू करेगी। चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए एसबीआई को अधिकृत किया गया है। 

एसबीआई की यह 11 विशेष शाखाएं नई दिल्ली, गांधीनगर, चंडीगढ़, बेंगलुरु, भोपाल, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता व गुवाहाटी में है। सरकार ने चुनावी बांड योजना इस वर्ष जनवरी में अधिसूचित की थी। योजना के प्रावधानों के तहत, कोई भी भारतीय नागरिक या भारत में स्थापित इकाई ये बांड खरीद सकती है। चुनावी बांड की पहली खेप की बिक्री एक मार्च से 10 मार्च तक की गई थी।

ऐसे पंजीकृत राजनीतिक दल, जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव या राज्‍य विधानसभा चुनावों में डाले गये मतों का कम से कम एक प्रतिशत मत प्राप्त किया हो , चुनावी बॉण्‍ड प्राप्‍त करने की पात्र होंगी। इनकी वैधता जारी होने से 15 दिन तक रहेगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़