5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगीं, नौवें दौर की बोली जारी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 27 2022 5:44PM
सरकार को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में अबतक 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं।स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। वैष्णव ने कहा कि नौवें दौर की बोली जारी है।
नयी दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। वैष्णव ने कहा कि नौवें दौर की बोली जारी है।
इसे भी पढ़ें: 5G Spectrum Auction: नीलामी की प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी, पहले दिन 1.5 गुना ज्यादा मिली बोली
सरकार को नीलामी के पहले दिन मंगलवार को स्पेक्ट्रम बोली का चौथा दौर पूरा होने के बाद 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़