7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी को लेकर आया अपडेट, आप भी जानें

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च का महीना कई खुशियां लेकर आने वाला है। होली से पहले DA में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा होगा। 7th Pay Commission के तहत आप सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरर्स को 31 फ़ीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है। लेकिन मार्च में यह बढ़कर 34% हो जाएगा।
सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। इसके बाद अब अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी। आपको बता दें ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक DA 34.04 प्रतिशत हो गया है। भत्ते में 3% की बढ़ोतरी के बाद 18000 रुपये की मूल वेतन पर DA सालाना 73440 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना 6480 रुपये का इजाफा होगा।
न्यूनतम बेसिक सैलेरी कैलकुलेशन
बेसिक सैलेरी- 18000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये महीना
नया महंगाई भत्ता (34%) 73,440 रुपये/ सालाना
अब तक महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/ महीने
कितना बड़ा महंगाई भत्ता- 6120-5580 =540 रुपये/ महीने
सालाना सैलरी में इजाफा- 540X 12= 6,480 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलेरी कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 569000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (34%)- 19346 रुपये/ माह
अब तक महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपये/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19346-17639 17,07 रुपये/माह
सालाना सैलरी में इजाफा 1,707X 12= 20,484 रुपये
सरकार सातवें वेतन आयोग या संवेश पे कमीशन से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 18 महीने का डीए व एरियर देगी। बताया जाता है कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता( डीयरनेस एलाउंस) के एरियर को मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी केंद्र सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को 200,000 रुपयये का एकमुश्त भुगतान करने का फैसला ले लिया है।आपको बता दें कि लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11880 रुपये से 37000 रुपये के बीच होगा। वही लेवल- 3 के कर्मचारियों को 1,44200 रुपये से 2,18,200 रुपये DA एरियर के तौर पर मिलेगा।
अन्य न्यूज़