अडाणी कपंनी को मिला 1,169 करोड़ का हाईवे प्रोजेक्ट, 2 साल में होगा काम पूरा

Adani Enterprises

अडाणी एंटरप्राइजेज को ओड़िशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 1,169 करोड़ रुपये का आर्डर मिला।यह परियोजना कंपनी को एचएएम (हाइब्रिड एन्यूटी मोड) के तहत मिला है।’’ कंपनी ने कहा कि परियोजना की लागत 1,169.10 करोड़ रुपये है और इसे दो साल में पूरा करना है।

नयी दिल्ली।अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि उसने ओड़िशा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 1,169.10 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना हासिल की है। यह ठेका अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण अनुषंगी अडाणी रोड ट्रांसपोर्ट लि. (एआरटीएल) ने हासिल किया है।

इसे भी पढ़ें: चीनी मिलों पर गन्ने का बकाया फरवरी तक 22,900 करोड़ तक पहुंचा

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘एआरटीएल को ओड़िशा में रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-130-सीडी रोड के कार्की खंड के अंतर्गत छह लेन के बादाकुमारी के विकास के लिये परियोजना आबंटन पत्र मिला है। यह परियोजना कंपनी को एचएएम (हाइब्रिड एन्यूटी मोड) के तहत मिला है।’’ कंपनी ने कहा कि परियोजना की लागत 1,169.10 करोड़ रुपये है और इसे दो साल में पूरा करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़