अडाणी पावर को एस्सार की महान परियोजना मिली, अधिग्रहण के प्रस्ताव को NCLT ने दी मंजूरी

Adani Power

अडाणी पावर को एस्सार की 1,200 मेगावॉट की महान परियोजना के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई।अडाणी पावर ने बीएसई को यह जानकारी दी। ईपीएमपीएल दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के तहत है।

नयी दिल्ली।अडाणी पावर को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से एस्सार पावर की मध्य प्रदेश के महान में 1,200 मेगावॉट की ताप बिजली परियोजना के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है। एनसीएलटी की दिल्ली की प्रधान पीठ ने एक नवंबर को जारी आदेश में अडाणी पावर लि. द्वारा एस्सार पावर एम पी लि. (ईपीएमपीएल) के अधिग्रहण के लिए सौंपी गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी। अडाणी पावर ने बीएसई को यह जानकारी दी। ईपीएमपीएल दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के तहत है।

इसे भी पढ़ें: मामूली गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, बैंकों के शेयरों में आई गिरावट

पीएमपीएल के पास मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 1,200 मेगावॉट का ताप बिजली संयंत्र है। इस अधिग्रहण से पहले समाधान योजना की शर्तों को पूरा करना होगा। इससे पहले जून में अडाणी पावर ने एस्सार पावर की 1,200 मेगावॉट की परियोजना के लिए सफल बोली लगाई थी। उद्योग सूत्रों का कहना है कि इस सौदे का मूल्य करीब 2,800 से 3,000 करोड़ रुपये बैठेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़