ऑटोमोटिव तकनीकि क्षेत्र में दिल्ली सरकार और मर्सडीज के साथ समझौता

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के जी बी पंत प्रोद्यौगिकी संस्थान ने जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बैंज (इंडिया) के साथ ऑटोमोटिव तकनीकि में एक साल के डिप्लोमा कोर्स के लिये एक समझौता किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में कंपनी और संस्थान के बीच इस बाबत सहमति पत्र पर आज हस्ताक्षर किये गये। एक साल की अवधि वाले इस डिप्लोमा कोर्स की रूपरेखा जर्मन सरकार और मर्सडीज ने तैयार की है।
इसमें विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक से खुद सीखने पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। इसमें छात्रों को यांत्रिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इफोर्मेटिक्स के अलावा ऑटोमेशन से जुड़ी अन्य आधुनिक विधाओं की जानकारी दी जाती है। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार छात्रों को विश्व की अग्रणी शिक्षण प्रणाली से अवगत कराने के लिये नामी कंपनियों के साथ करार कर रही है। जिससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के तकनीकि कौशल से लैस किया जा सके।
अन्य न्यूज़