एयर इंडिया प्रमुख लोहानी ने जेट एयरवेज के लिए जताया दुख

air-india-chief-lohani-expresses-sadness-on-jet-airways-s-temporarily-closure

नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने बुधवार को कहा कि आपात धन उपलब्ध नहीं होने की वजह से वह अपना परिचालन अस्थाई रूप से बंद कर रही है। जेट एयरवेज पिछले 25 साल से उड्डयन कारोबार में लगी है। बुधवार को उसने कहा कि मध्यरात्रि को उसकी आखिरी उड़ान अमृतसर से चलकर नयी दिल्ली पहुंचेगी।

नयी दिल्ली। एयर इंडिया प्रमुख अश्वनी लोहानी ने बुधवार को जेट एयरवेज के अस्थाई तौर पर बंद होने को भारतीय विमानन क्षेत्र के लिये झटका बताया। उन्होंने कहा कि हवाई उड़ान व्यवसाय में लगे पक्षों के लिये यह दुखद दिन है। एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि देश में विमानन क्षेत्र में लगे सभी के लिये यह दुखद दिन है। यह इस लिहाज से दुखद है कि एक बेहतर एयरलाइन को कारोबार बंद करना पड़ रहा है। 

नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने बुधवार को कहा कि आपात धन उपलब्ध नहीं होने की वजह से वह अपना परिचालन अस्थाई रूप से बंद कर रही है। जेट एयरवेज पिछले 25 साल से उड्डयन कारोबार में लगी है। बुधवार को उसने कहा कि मध्यरात्रि को उसकी आखिरी उड़ान अमृतसर से चलकर नयी दिल्ली पहुंचेगी। 

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के ऋणदाताओं ने बोली प्रक्रिया के सफलतापूर्वक होने की उम्मीद जाहिर की

देश में एयर इंडिया, जेट एयरवेज और विस्तार केवल तीन ही पूर्ण सेवा विमानन कंपनी की श्रेणी में आती हैं। लोहानी ने कहा कि जेट एयरवेज के मुद्दे का निदान आसान नहीं है लेकिन फिर भी इसका निदाना ढूंढा जाना चाहिये। लोहानी दूसरी बार सरकारी क्षेत्र की एयर इंडिया के शीर्ष पद पर नियुक्त किये गये हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़