Air India ने दुर्गा पूजा को लेकर की खास तैयारी, यात्रियों को परोसा जाएगा Bengali Cuisine

आने वाले दिनों में भारत में मनाए जाने वाली दुर्गा पूजा को देखते हुए एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों को बंगाली क्यूज़ीन का स्वाद चखने को मिलेगा। एयर इंडिया की फ्लाइट्स में यह सुविधा बंगाल जाने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों को दी जाएगी।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया में सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों में फ्लाइट में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। आने वाली कुछ दिनों में शुरू होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर एयर इंडिया ने यह फैसला किया है।
आने वाले दिनों में भारत में मनाए जाने वाली दुर्गा पूजा को देखते हुए एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों को बंगाली क्यूज़ीन का स्वाद चखने को मिलेगा। एयर इंडिया की फ्लाइट्स में यह सुविधा बंगाल जाने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों को दी जाएगी। इस संबंध में एयर इंडिया ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली सभी फ्लाइट्स में यात्रियों को बंगाली क्यूज़ीन परोसा जाएगा।
इस संबंध में एयर इंडिया ने घोषणा की है कि 21 से 23 अक्टूबर तक एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों को बंगाली व्यंजन परोसे जाएंगे। एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों को परोसने के लिए मेन्यू तैयार हो गया है। इसमें एग चिकन रोल, मटन काशा, फिश कबिराजी और कोरइशुतिर कचोरी जैसे मशहूर बंगाली डिशेज को शामिल किया गया है। मेन कोर्स के अलावा स्वीट डिश में बंगाल की मशहूर और पॉपुलर बंगाली मिठाइयां भी शामिल की गई है।
अकासा एयर की भी खास तैयारी
अकासा ने भी घोषणा की है कि दशहरे के मौके तक यात्रियों को खास मेनू परोसा जाएगा। दुर्गा पूजा और दशहरे के दौरान यात्रियों की फ्लाइट अनुभव को यादगार बनाने के लिए एयरलाइंस की तरफ से यह फैसले लिए गए हैं।
इसी दिशा में कदम उठाते थे भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी में भी खास तैयारी की है। आईआरसीटीसी ने ऐलान किया था कि नवरात्रों के दौरान यात्रियों को सात्विक भोजन परोसा जाएगा। सात्विक भोजन की सुविधा देश के 96 स्टेशनों पर उपलब्ध है। आईआरसीटीसी ने अपने मेन्यू में साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू की पूरी, सूखे मखाने, मूंगफली जैसे कई सात्विक और व्रत में खाए जाने वाले डिशेज को शामिल किया है।
अन्य न्यूज़












