एयर इंडिया की 70 से अधिक संपत्तियां बेचकर 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

air-india-plans-to-raise-rs-800-crore-by-selling-more-than-70-properties
[email protected] । Nov 15 2018 2:19PM

घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की योजना देश भर में 70 से अधिक आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री कर 700-800 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

मुंबई। घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की योजना देश भर में 70 से अधिक आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री कर 700-800 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि 16 शहरों में स्थित इन संपत्तियों की एमएसटीसी के जरिये ई-नीलामी की जाएगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इन 70 संपत्तियों की बिक्री से करीब 700-800 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। इनमें आवासीय एवं व्यावसायिक दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं। इनमें से कुछ ऐसी भी संपत्तियां हैं जिन्हें हम पहले भी नीलामी के लिये पेश कर चुके हैं लेकिन उन्हें खरीदार नहीं मिल पाया था। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया की संपत्तियों को बेचने की योजना को पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान 2012 में मंजूरी दी गयी थी। योजना के तहत अप्रैल 2014 से मार्च 2021 तक पांच हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़