एयरबस से 250 विमान खरीदेगी एयर इंडिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को ऐतिहासिक बताया

 Narendra Modi
ANI

एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा की है। इनमें से 40 बड़े आकार के विमान होंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सौदे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह भारत और फ्रांस के रिश्तों में आ रही मजबूती को दर्शाता है।

नयी दिल्ली। एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा की है। इनमें से 40 बड़े आकार के विमान होंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सौदे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह भारत और फ्रांस के रिश्तों में आ रही मजबूती को दर्शाता है। एयरलाइन अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। 17 साल में यह पहला मौका है जबकि एयर इंडिया विमान खरीद के ऑर्डर देने जा रही है। टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह एयर इंडिया का पहला ऑर्डर होगा।

इसे भी पढ़ें: Income Tax Slabs । नया या पुराना, जानिए आप के लिए कौन सा टैक्स सैल्ब होगा फायदेमंद, बजट 2023 के लिहाज से समझें

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी। एक ‘ऑनलाइन’ बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, टाटा समूह के संरक्षक रतन टाटा, एयर इंडिया के सीईओ विल्सन कैंपबेल और एयरबस के सीईओ जी फाउरी मौजूद थे। बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा।16 घंटे से अधिक की उड़ानों को लंबी दूरी की उड़ान कहा जाता है। टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

इसे भी पढ़ें: Rajnath ने दिया Design our Destiny का मंत्र, बोले- नए लोगों और Start-ups को सामने लाना आवश्यक

इस अधिग्रहण के बाद टाटा समूह इस एयरलाइन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है। एयरलाइन ने आखिरी बार 111 विमानों की खरीद का ऑर्डर 2005 में दिया था। इनमें से 68 विमानों का ऑर्डर बोइंग को और 43 का एयरबस को दिया गया था। टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया के अधिग्रहण के एक साल पूरे किए थे। उस समय एयरलाइन ने कहा था कि वह भविष्य की वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए नए विमानों की खरीद के ऐतिहासिक ऑर्डर को अंतिम रूप दे रही हे। एयरलाइन ने अगले पांच साल में बदलाव के लिए विहान.एआई के तहत रूपरेखा तैयार की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़