एयरएशिया ने घरेलू, विदेशी उड़ानों पर रियायत की घोषणा की

[email protected] । Mar 14 2017 10:54AM

मलेशिया की सस्ती विमान सेवा एयरलाइन एयरएशिया ने भारत में आंतरिक मार्गों पर और भारत से बाहर की उड़ानों के लिए सीमित अवधि में रियायती किरायों की घोषणा की है।

मलेशिया की सस्ती विमान सेवा एयरलाइन एयरएशिया ने भारत में आंतरिक मार्गों पर और भारत से बाहर की उड़ानों के लिए सीमित अवधि में रियायती किरायों की घोषणा की है जिसमें घरेलू किराए 899 रुपये और विदेशी उड़ानों पर किराए घटा कर 4999 रुपये तक कर दिए गए हैं। इसके तहत टिकटों की बुकिंग 13-19 मार्च के बीच करनी होगी और यात्रा 1 सितंबर से 5 जून 2018 के बीच करनी होगी।

एयरएशिया की एक विज्ञप्ति के मुताबिक ये विशेष किराए एयरएशिया इंडिया, एयरएश्यिा बेरहाद, थाई एयरएशिया और एयरएशिया एक्स की सभी उड़ानों पर लागू होंगे। घरेलू मार्गों में बेंगलूर, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, श्रीनगर, इंफाल, विजग, हैदराबाद, श्रीनगर ओर बागडोगरा के लिए किरायों की शुरूआत 899 रुपये से होगी। यात्री भारत से कुआलालंपुर, बैंकाक, फूकेट, सिंगापुर, बाली, मेलबोर्न और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए बुकिंग करा सकते हैं। इनके लिए सभी चीजों को मिला कर रिटर्न टिकट 4,999 रुपये से शुरू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़