कमजोर मांग की वजह से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट

Aluminum futures fall on weak demand

हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 206.55 रुपये प्रति किलो रह गयी।

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 206.55 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 1.40 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 206.55 रुपये प्रति किलो रह गया।

इसे भी पढ़ें: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस सौदे के फैसले में कोई गलती नहीं : पीएनबी एमडी

इसमें 3,075 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़