Amazon ने बिना- पैकेजिंग माल डिलिवरी कार्यक्रम का नौ शहरों तक किया विस्तार

amazon-expands-packaging-free-shipment-programme-to-9-different-cities

इस पहल के जरिये अमेजन का लक्ष्य कचरे के सृजन को कम करना है। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट आधार पर यह परियोजना पिछले साल जुलाई में बेंगलुरु में शुरू की गई थी। उसको लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने अपने पैकेजिंग मुक्त माल आपूर्ति (पीएफएस) कार्यक्रम का दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और नागपुर सहित नौ शहरों तक विस्तार किया है। इस कार्यक्रम के तहत आर्डरों को उत्पाद के मूल पैकेज में ग्राहक को भेजा जाता है। उसमें किसी तरह की अतिरिक्त पैकेजिंग नहीं की जाती है। यह कार्यक्रम बेंगलुरु, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई और हैदराबाद में भी उपलब्ध होगा। 

इसे भी पढ़ें: Amazon कपंनी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज

इस पहल के जरिये अमेजन का लक्ष्य कचरे के सृजन को कम करना है। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट आधार पर यह परियोजना पिछले साल जुलाई में बेंगलुरु में शुरू की गई थी। उसको लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़