American Express गुरुग्राम में 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में खोलेगी अत्याधुनिक कार्यालय परिसर

Gurugram
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
Prabhasakshi News Desk । May 1 2024 8:36PM

वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस ने कहा कि वह भारत में पर्यावरण अनुकूल और कम ऊर्जा खपत वाला अत्याधुनिक कार्यालय परिसर खोलेगी। कंपनी ने कहा कि गुरुग्राम में खोला जाने वाला यह परिसर 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा। इसके अलावा कंपनी के दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में भी केंद्र हैं।

नयी दिल्ली । वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस ने बुधवार को कहा कि वह भारत में पर्यावरण अनुकूल और कम ऊर्जा खपत वाला अत्याधुनिक कार्यालय परिसर खोलेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम में खोला जाने वाला यह परिसर 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा। कंपनी के गुरुग्राम के अलावा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में भी केंद्र हैं। कंपनी के कर्मचारी इस महीने के अंत तक विभिन्न चरणों में गुरुग्राम के सेक्टर 74ए स्थित नई इकाई में स्थानांतरित होना शुरू करेंगे। यह परिसर एक बेहतर कार्य वातावरण सृजित करने को लेकर अमेरिकन एक्सप्रेस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं क्षेत्रीय प्रबंधक संजय खन्ना ने कहा, “भारत में अमेरिकन एक्सप्रेस हमारी वैश्विक विशेषज्ञता और स्थानीय प्रतिभा का उपयोग कर निरंतर देश के भीतर क्षमताएं विकसित कर रही है जिससे दुनियाभर में ग्राहकों के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं और नवप्रवर्तन को बढ़ावा मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह नया कार्यालय परिसर एक आधुनिक, ऊर्जा दक्ष कार्यस्थल उपलब्ध कराता है। यह हमारी टीम को निरंतर नवप्रवर्तन को गति देने और दुनियाभर में हमारे ग्राहकों को असाधारण मूल्य उपलब्ध कराने में समर्थ बनाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़