अनुपम रसायन इंडिया का खुला IPO, निवेश करने के लिए कितना सही?

IPO

अनुपम रसायन के आईपीओ को पहले दिन 1.29 गुना बोलियां मिलीं है।आईपीओ में गैर- संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 9 प्रतिशत बोलियां प्राप्त हुई जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 2.58 गुणा अभिदान प्राप्त हुआ। अनुपम रसायन ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

नयी दिल्ली। विशिष्ट रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को खुलने के पहले दिन शुक्रवार को 1.29 गुना बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी के 760 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम को अभिदान के लिये खुलने के पहले ही दिन बाजार में पेश किये गये 97 लाख 01 हजार 809 शेयरों के मुकाबले 1.25 करोड़ शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हो गईं।

इसे भी पढ़ें: इंटरनेट पर खबरों को पढ़ने के लिए इस App का करें इस्तेमाल, Ads से मिलेगा छुटकारा

आईपीओ में गैर- संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 9 प्रतिशत बोलियां प्राप्त हुई जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 2.58 गुणा अभिदान प्राप्त हुआ। अनुपम रसायन ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़