केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- राज्यों में करीब 581 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे

नितिन गडकरी

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, भारत सरकार ने विभिन्न राज्यों में अतिरिक्त प्रेशर स्विंग ऐडसोर्प्शन (पीएसए) चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की घोषणा की है। इस तरह के करीब स्थलों की पहचान की गयी है।

नयी दिल्ली |  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में करीब 581 प्रेशर स्विंग ऐडसोर्प्शन (पीएसए) चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे और इन प्रतिष्ठानों में सिविल और इलेक्ट्रिकल काम पूरा करने के लिए एनएचएआई नोडल एजेंसी होगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में अब भी ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे हैं कुछ अस्पताल

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, भारत सरकार ने विभिन्न राज्यों में अतिरिक्त प्रेशर स्विंग ऐडसोर्प्शन (पीएसए) चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की घोषणा की है। इस तरह के करीब स्थलों की पहचान की गयी है। गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इन प्रतिष्ठानों में सिविल और इलेक्ट्रिकल काम पूरा करने के लिए नोडल एजेंसी होगी और उन्हें युद्ध स्तर पर पूरा करेगी।

इसे भी पढ़ें: ऑक्सीजन आपूर्ति पर कोर्ट ने केंद्र से कहा- आप शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर छिपा सकते हैं, हम नहीं

उन्होंने कहा, हमारे इंजीनियर जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों के साथ काम करेंगे। सड़कों पर रिकॉर्ड रफ्तार के जैसे ही हम हर भारतीय की जान बचाने के लिए रिकॉर्ड रफ्तार के साथ बुनियादी ढांचे का निर्माण करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़