भारत-अफगान व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे जेटली

India-Afghanistan: Arun Jaitley to inaugurate India-Afghan trade show

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यापार और निवेश कार्यक्रम में लगभग 240 अफगानिस्तान विक्रेताओं के अलावा 800 से अधिक भारतीय कंपनियों ने भी शामिल होने की पुष्टि की है।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली बुधवार को यहां अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ भारत-अफगानिस्तान व्यापार और निवेश प्रदर्शनी 'समृद्धि के लिए मार्ग' का उद्घाटन करेंगे। अमेरिका द्वारा प्रायोजित यह तीन दिवसीय कार्यक्रम अफगानिस्तान और भारत के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाकर बेहतर क्षेत्रीय एकीकरण पर केंद्रित होगा। यह कार्यक्रम हाल ही में हस्ताक्षरित समझौते के तहत आयोजित होगा।

इसमें अफगान की कंपनियों और भारतीय नवोन्मेष को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके साथ ही क्षेत्रवार कार्यक्रमों की आगामी श्रृंखला की भी शुरूआत करेगा। प्रदर्शनी में भारत के साथ व्यापार और निवेश के अवसरों को तलाशने के लिये आर्थिक विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और ऊर्जा क्षेत्र की अफगानी कंपनियां शामिल होंगी। इसके साथ ही प्रमुख भारतीय और अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी इसमें मौजूद रहेंगे।

प्रदर्शनी में कालीन, रत्न, संगमरमर, केसर, सूखे मेवे और अखरोट जैसी उपभोक्ता वस्तुएं भी प्रदर्शित होंगी। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यापार और निवेश कार्यक्रम में लगभग 240 अफगानिस्तान विक्रेताओं के अलावा 800 से अधिक भारतीय कंपनियों ने भी शामिल होने की पुष्टि की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़