अरविंद सुब्रमण्यम बढ़ रहे NPA के मुद्दे पर संसदीय समिति को जानकारी देंगे

Arvind Subramaniam will give information to the parliamentary committee on the issue of increasing NPA
[email protected] । Jul 11 2018 1:46PM

निवर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम बढ़ रहीं गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के मामले पर आज संसद की एक समिति को जानकारी देंगे।

नयी दिल्ली। निवर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम बढ़ रहीं गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के मामले पर आज संसद की एक समिति को जानकारी देंगे। सूत्रों ने बताया कि पैलन ने इस मसले पर बातचीत के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भी तलब किया है। लेकिन इस बातचीत के लिए तारीख अभी तय नहीं हुई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की अगुवाई वाली प्राक्कलन समिति को वित्त सचिव हसमुख अधिया समेत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा आरबीआई के डिप्टी गर्वनर्स ने कल इस बारे में जानकारी दी थी। सूत्रों ने बताया कि पैनल के सदस्यों ने बढ़ते एनपीए तथा बैंकिग सेक्टर में संकट पर अनेक प्रश्न किए।

बैठक के दौरान सदस्यों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको की बोर्ड मीटिंग के ब्यौरे सहित विभिन्न दस्तावेजों की मांग की जिनमें ऊंचे ऋणों को मंजूरी दी गई थी। यह बैठक चार घंटे से अधिक समय तक चली। सूत्रों ने बताया कि ईडी के निदेशक करनाल सिंह और सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा भी समिति को इस बारे में जानकारी देंगे। जांच एजेंसियों को इसलिए तलब किया गया है क्योंकि वे एनपीए से जुड़े मामलों तथा लोन मंजूर करने वाले बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के मामलों को देख रहे हैं। बैंकिग सेक्टर बढ़ते एनपीए से जूझ रहा है जो कि दिसंबर 2017 के अंत में 8.99 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़