असम सरकार ने 2022-23 का बजट पेश किया, पुराने वाहनों पर हरित कर का प्रस्ताव

Assam Budget
प्रतिरूप फोटो

सरकार का शहरी क्षेत्रों में शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस शुल्क बढ़ाने, वन उत्पादकों के लिए रॉयल्टी और राज्य में सभी वनों में प्रवेश शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बढ़ोतरी कितनी होगी।

गुवाहाटी|असम सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 600.36 करोड़ रुपये का घाटे का बजट पेश किया। बजट में पुराने वाहनों पर ‘हरित कर’ लगाने का प्रस्ताव किया गया है।

इससे लोगों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के इस्तेमाल से हतोत्साहित किया जा सकेगा। असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार विभिन्न सेवाओं के लिए दरों में बढ़ोतरी करेगी।

सरकार का शहरी क्षेत्रों में शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस शुल्क बढ़ाने, वन उत्पादकों के लिए रॉयल्टी और राज्य में सभी वनों में प्रवेश शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बढ़ोतरी कितनी होगी।

नियोग ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य की कुल प्राप्तियां 2,83,914.78 करोड़ रुपये और खर्च 2,83,494.64 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस लिहाज से 420.14 करोड़ रुपये का अधिशेष बनता है।

लेकिन शुरुआती घाटा 1,020.50 करोड़ रुपये है। इस तरह 2022-23 में 600.36 करोड़ रुपये के बजट घाटे का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़