एस्ट्राजेनेका कम्पनी को सेलुमेटिनिब कैप्सूल के आयात और विपणन के लिए डीजीसीआई से मिली मंजूरी

प्रतिरूप फोटो
‘एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया’ ने रविवार को कहा कि इस मंजूरी के मिलने से भारत में सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो जाएगा।
औषधि निर्माता कम्पनी ‘एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया’ ने रविवार को कहा कि उसे सेलुमेटिनिब कैप्सूल के आयात और विपणन के लिए भारतीय औषधि नियामक एजेंसी से मंजूरी मिल गई है।
एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ने एक नियामक दस्तावेज में कहा कि कंपनी को सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल के आयात और विपणन के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से फॉर्म सीटी-20 में अनुमति मिल गई है।
इसे भी पढ़ें: कोविशील्ड ब्रिटेन के स्वीकृत टीकों की सूची में शामिल, पर भारतीयों को नियमों का पालन करना होगा
कंपनी ने कहा कि इस मंजूरी के मिलने से भारत में सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो जाएगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
