Axis बैंक को 2189Cr. का घाटा, जनवरी में हुआ था करोड़ों का मुनाफा

एक्सिस बैंक ने कहा कि मार्च को समाप्त तिमाही में उसे 2189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। फंसे कर्ज में वृद्धि तथा एनपीए के संदर्भ में नियामकीय बदलाव से घाटा हुआ है।
मुंबई। एक्सिस बैंक ने कहा कि मार्च को समाप्त तिमाही में उसे 2189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। फंसे कर्ज में वृद्धि तथा एनपीए के संदर्भ में नियामकीय बदलाव से घाटा हुआ है। बैंक को पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है। निजी क्षेत्र के इस प्रमुख बैंक ने जनवरी मार्च 2017 में 1125 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। दिसंबर तिमाही में बैंक ने 726 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 275 करोड़ रुपये रह गया जो कि पहले 3679 करोड़ रुपये था। बैंक का कहना है कि फंसे कर्ज में बढ़ोतरी के चलते उसका प्रावधान बढ़कर 7179 करोड़ रुपये हो गया।
अन्य न्यूज़












