आयुर्वेद से प्रेरित भारतीय सौंदर्य प्रोडक्ट की अमेरिकी बाजार में हुई पेशकश

Ayurveda inspired traditional Indian beauty, wellness brand enters US market

आयुर्वेद से प्रेरित भारतीय सौंदर्य उत्पादों की अमेरिकी बाजार में पेश की गई है।कंपनी ने रविवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में एक योग कार्यक्रम में इन उत्पादों की पेशकश की, जिनमें से कई को हिमालय की तलहटी में तैयार किया गया है।

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयुर्वेद से प्रेरित पारंपरिक भारतीय सौंदर्य और स्वास्थ्य देखभाल ब्रांड अरोमाजिया ने अमेरिकी बाजार में प्रवेश की घोषणा की। कंपनी ने रविवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में एक योग कार्यक्रम में इन उत्पादों की पेशकश की, जिनमें से कई को हिमालय की तलहटी में तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: एनटीपीसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 4,649 करोड़ रुपये पर

रोमाजिया के स्वप्निल पाठक ने कहा कि लोग इन उत्पादों का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित थे। स्वप्निल ने कहा कि कन्नौज में उनके परदादा ने 1911 में अरोमाजिया की स्थापना की थी और यह आयुर्वेद और प्राचीन चिकित्सा विज्ञान से प्रेरित एक पारंपरिक भारतीय सौंदर्य और स्वास्थ्य ब्रांड है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़