Bank of Maharashtra ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाई

Bank of Maharashtra
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

बैंक ने एक बयान में कहा कि नई दरें 13 मार्च 2023 से प्रभावी होंगी। बैंकिग क्षेत्र में 8.4 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ यह आवास ऋण सबसे सस्ते आवास ऋणों में से एक है। बयान के मुताबिक बैंक रक्षा कर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों के लिए भी विशेष ब्याज दर की पेशकश करता है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने आवास ऋण पर ब्याज दरों में कटौती की रविवार को घोषणा की। बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर को मौजूदा 8.6 प्रतिशत से घटाकर 8.4 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने एक बयान में कहा कि नई दरें 13 मार्च 2023 से प्रभावी होंगी। बैंकिग क्षेत्र में 8.4 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ यह आवास ऋण सबसे सस्ते आवास ऋणों में से एक है। बयान के मुताबिक बैंक रक्षा कर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों के लिए भी विशेष ब्याज दर की पेशकश करता है।

इसे भी पढ़ें: लगभग सभी edible oil तिलहनों के दाम में गिरावट

इसके अलावा स्वर्ण, आवास और कार ऋण पर प्रक्रिया शुल्क में पूरी छूट दे रहा है। पिछले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी आवास ऋण की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती करते हुए 8.5 प्रतिशत कर दिया था। बैंक ने एमएसएमई ऋण पर ब्याज की दरों को भी घटा दिया था। बैंक एमएसएमई ऋण पर 8.4 प्रतिशत की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा। बीओबी ने एक बयान में कहा था कि ब्याज दरों में किए गए दोनों बदलाव पांच मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़