बेयरक्रॉप साइंस का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 25 प्रतिशत कम हुआ

bayer-cropscience-slips-four-percent-on-weak-q2-numbers
[email protected] । Oct 24 2018 12:12PM

कमजोर बिक्री के कारण बेयर क्रॉपसाइंस का शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 25.13 प्रतिशत घटकर 142.7 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया

नयी दिल्ली। कमजोर बिक्री के कारण बेयर क्रॉपसाइंस का शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 25.13 प्रतिशत घटकर 142.7 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि वर्ष 2017-18 की सितंबर तिमाही में कंपनी को 190.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय पिछले साल की समान अवधि के 1,245.3 करोड़ रुपये से घटकर 1,113.9 करोड़ रुपये रह गई। बेयर क्रॉपसाइंस के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रिचर्ड वैन डेर मार्वे ने कहा, "देश के कई हिस्सों में असमान वर्षा और ओलावृष्टि के कारण खड़ी फसलों को हुए नुकसान के कारण बिक्री प्रभावित हुई।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़