बीईएमएल को बेंगलुरू मेट्रो के लिए 400 करोड़ रुपये का ठेका मिला

beml-gets-contract-worth-rs-400-crore-for-bangalore-metro
[email protected] । Feb 27 2019 2:46PM

बीईएमएल अपनी बेंगलुरू इकाई में रेल कोचों और कलपुर्जों का विनिर्माण करती है। कंपनी तीन प्रमुख कारोबारी श्रेणियों - खनन एवं निर्माण , रक्षा और रेल एवं मेट्रो के डिब्बे - में परिचालन करती है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बीईएमएल को बेंगलुरू में मेट्रो सेवाओं के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, " बीईएमएल बेंगलुरू में मेट्रो सेवाओं को बढ़ाने के लिए छह कोच वाले सात मेट्रो ट्रेन के लिए ठेका मिला है। इसकी लागत 400 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें: इस्कॉन के कार्यक्रम में शरीक होने के लिये PM मोदी ने की मेट्रो की सवारी

बीईएमएल अपनी बेंगलुरू इकाई में रेल कोचों और कलपुर्जों का विनिर्माण करती है। कंपनी तीन प्रमुख कारोबारी श्रेणियों - खनन एवं निर्माण , रक्षा और रेल एवं मेट्रो के डिब्बे - में परिचालन करती है। 

इसे भी पढ़ें: आपके दिलों के साथ-साथ मेरे दिल में भी आग दहक रही है: मोदी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़