जूम कॉल में 900 कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, Better.com के सीईओ ने एक झटके में निकाला

zoom call

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Better.com के सीईओ विशाल गर्ग ने 1 दिसंबर को एक जूम कॉल के दौरान कंपनी में काम कर रहे भारत और अमेरिका के 900 कर्मचारियों को निकाल दिया है। वायरल वीडियो में विशाल गर्ग को सुना जा सकता है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह वो खबर नहीं है जिसे आप सुनना चाहते हैं।

नयी दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर के तमाम देश कोरोना महामारी की मार झेल रहे हैं। ऐसे में देश की ज्यादातर कंपनियों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' जैसी सुविधाएं दी हुई हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि Better.com ने एक जूम कॉल के दौरान अपने 900 कर्मचारियों को निकाल दिया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Better.com के सीईओ विशाल गर्ग ने 1 दिसंबर को एक जूम कॉल के दौरान कंपनी में काम कर रहे भारत और अमेरिका के 900 कर्मचारियों को निकाल दिया है। वायरल वीडियो में विशाल गर्ग को सुना जा सकता है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह वो खबर नहीं है जिसे आप सुनना चाहते हैं। यदि आप इस जूम कॉल पर हैं तो आप उस ग्रुप का हिस्सा हैं जिसे बंद किया जा रहा है। आपकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं।

अंग्रेजी समाचार वेबसाइट 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक अपने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विशाल गर्ग ने बताया कि मैं आपके पास कोई अच्छी खबर लेकर नहीं आया हूं। बाजार बदल गया है, जैसा कि आप जानते हैं और हमें जीवित रहने के लिए इसके साथ आगे बढ़ना होगा ताकि उम्मीद है कि हम अपने मिशन को आगे बढ़ा सकें। यह वह खबर नहीं है जिसे आप सुनना चाहते हैं। लेकिन यह मेरा फैसला था और मैं चाहता था कि तुम मेरी बात सुनो। यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण निर्णय रहा है।

900 कर्मचारियों को क्यों निकाला गया ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल गुप्ता ने 900 कर्मचारियों को इसलिए कंपनी से निकाल दिया क्योंकि कर्मचारियों पर ठीक से काम न करने और ग्राहक चुराने का आरोप था। वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों ने अपना काम सही से नहीं किया। जिसकी वजह से उन्हें निकाला गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़