Bharat Coking Coal IPO: लिस्टिंग पर शेयर लगभग दोगुना, निवेशकों की जबरदस्त कमाई

Bharat Coking
प्रतिरूप फोटो
X @BCCLofficial
Ankit Jaiswal । 19-01-2026

कोल इंडिया की इकाई, भारत कोकिंग कोल के आईपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को लगभग दोगुना रिटर्न दिया, जहाँ ₹23 का शेयर ₹45 पर सूचीबद्ध हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार, संतुलित मूल्यांकन और भारी ओवरसब्सक्रिप्शन के कारण इस सरकारी आईपीओ ने जबरदस्त लिस्टिंग गेन दर्ज किया, जो बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

शेयर बाजार में आज माहौल थोड़ा उत्साह भरा रहा, जब भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के शेयरों ने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को बड़ा फायदा दिया। बता दें कि यह कंपनी सरकारी क्षेत्र की दिग्गज कोल इंडिया लिमिटेड  की इकाई है और आज इसका शेयर अपने IPO मूल्य ₹23 के मुकाबले लगभग दोगुने स्तर पर बाजार में आया।

मौजूद जानकारी के अनुसार, लिस्टिंग के दौरान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का शेयर ₹45 पर खुला और कारोबार के शुरुआती सत्र में ही यह ₹45.21 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। इस तरह आईपीओ कीमत के मुकाबले शेयर में करीब 96.5 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आए इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। लगभग 118.7 मिलियन डॉलर के इस इश्यू के लिए करीब 13 बिलियन डॉलर की बोलियां लगी थीं, जिससे यह हाल के वर्षों के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए सरकारी आईपीओ में शामिल हो गया।

ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि इश्यू का मूल्यांकन संतुलित रखा गया था। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, कम कीमत वाले इस आईपीओ में जोखिम और रिटर्न का संतुलन निवेशकों के पक्ष में रहा है, जिस वजह से लिस्टिंग पर मजबूत उछाल देखने को मिला।

बता दें कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की यह लिस्टिंग साल 2026 की पहली मेनबोर्ड लिस्टिंग भी मानी जा रही है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत वर्ष 2025 में अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ बाजार रहा है, जहां सैकड़ों कंपनियों ने बाजार से बड़ी पूंजी जुटाई।

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की मजबूत शुरुआत ने एक बार फिर यह संकेत दिया है कि सरकारी कंपनियों के आईपीओ में सही मूल्यांकन और भरोसेमंद बैकिंग होने पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है, और यही वजह है कि इस लिस्टिंग को बाजार के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़