BHEL को NTPC से मिले 2,500 करोड़ के ठेके

bhel-gets-2-500-crore-contracts-from-ntpc
[email protected] । Aug 26 2019 6:10PM

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सोमवार को कहा कि उसे एनटीपीसी से 2,500 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं। ये ठेके एनटीपीसी की दो ताप विद्युत बिजली संयंत्रों में उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली लगाने के लिए हैं।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सोमवार को कहा कि उसे एनटीपीसी से 2,500 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं। ये ठेके एनटीपीसी की दो ताप विद्युत बिजली संयंत्रों में उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली लगाने के लिए हैं।

इसे भी पढ़ें: नए कारोबारी ऑर्डर बढ़ने से जुलाई में PMI 53.8 रहा, service sector में आई तेजी

भेल ने बंबई शेयर बाजार को बताया,"इन ठेकों में छत्तीसगढ़ में 2,600 मेगावाट की कोरबा परियोजना में स्टेज एक , दो और तीन में तथा तेलंगाना में रामागुंडम संयंत्र में स्टेज एक और दो में 13 कोयला आधारित इकाइयों में फ्लू गैस डिसल्फ्यूराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति और स्थापना का काम शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: ई-कॉमर्स कंपनी ebay ने paytm मॉल में 5.59% शेयर 1,101 करोड़ में खरीदे

"सल्फर डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सभी नए और मौजूदा ताप विद्युत बिजली संयंत्र में एफजीडी प्रणाली को लगाना अनिवार्य किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़