ई-कॉमर्स कंपनी ebay ने paytm मॉल में 5.59% शेयर 1,101 करोड़ में खरीदे

e-commerce-company-ebay-bought-5-59-stake-in-paytm-mall-for-1101-crores
[email protected] । Aug 1 2019 3:47PM

अमेरिका की ई-वाणिज्य कंपनी ईबे ने पेटीएम मॉल में 5.59 प्रतिशत हिस्सेदारी 16 करोड़ डॉलर (करीब 1,101 करोड़ रुपये) में खरीदी है। इस संबंध में पेटीएम मॉल की मातृ कंपनी पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को जानकारी दी।

नयी दिल्ली। अमेरिका की ई-वाणिज्य कंपनी ईबे ने पेटीएम मॉल में 5.59 प्रतिशत हिस्सेदारी 16 करोड़ डॉलर (करीब 1,101 करोड़ रुपये) में खरीदी है। इस संबंध में पेटीएम मॉल की मातृ कंपनी पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजार में उतरे चीन के जूम मी, काइट्स ब्रांड मोबाइल

कंपनी ने ईबे को निजी नियोजन के आधार पर प्राथमिकता शेयर जारी कर यह हिस्सेदारी बिक्री की है। कंपनी को यह राशि ईबे की सिंगापुर इकाई से प्राप्त हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़