Reserve Bank of India की बड़ी कार्रवाई, BOB समेत कई बैंकों पर लगाया 10 करोड़ का जुर्माना

RBI
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 25 2023 2:03PM

इसी के साथ रिजर्व बैंक ने सख्त कार्रवाई करते हुए सहकारी बैंक के बोर्ड को भी भंग कर दिया है। इसकी कमान अब रिजर्व बैंक के हाथ में आ गई है। पांच अन्य को ऑपरेटिव बैंकों पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है। इन सभी बैंकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कई सिटी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवर सीज बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आरबीआई ने इन बैंकों के खिलाफ जुर्माना लगाया है, क्योंकि ये बैंक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इन बैंकों पर आरबीआई ने भारी जुर्माना लगाया है।

इसी के साथ रिजर्व बैंक ने सख्त कार्रवाई करते हुए सहकारी बैंक के बोर्ड को भी भंग कर दिया है। इसकी कमान अब रिजर्व बैंक के हाथ में आ गई है। पांच अन्य को ऑपरेटिव बैंकों पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है। इन सभी बैंकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना सिटीबैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगा है। तीनों बैंकों में सर्वाधिक जुर्माना सिटी बैंक पर लगा है।

जानकारी के मुताबिक सिटी बैंट पर पांच करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा पर 4.34 करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये जानकारी रिजर्व बैंक की ओर से साझा की गई है। बता दें कि सिटीबैंक पर जो जुर्माना लग गया है वह बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 की उलझन और आरबीआई के निर्देश का नहीं पालन करने के लिए लगाया गया है। एकाधिकार एक बयान के मुताबिक बैंक ऑफ़ बड़ोदा पर लॉज बड़ा एक्स्पोज़र से जुड़े केंद्रीय भंडारण की निर्माण से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के लिए यह जुर्माना लगा है। इंडियन ओवर सीज बैंक पर कर्ज और एडवांस से संबंधित निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़