बिहार ने बंगाल के उद्योगपतियों को निवेश का न्योता दिया

Shahnawaz Hussain
ANI Photo.

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योगपति व्यवसायों के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार हैं, और ऐसे में कारोबार वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।

कोलकाता| बिहार सरकार ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया और कहा कि वहां अब निवेश के अनुकूल माहौल बन गया है।

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योगपति व्यवसायों के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार हैं, और ऐसे में कारोबार वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच लंबे समय से सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। हम लोगों से एक नए बिहार में आने और निवेश करने का आग्रह करते हैं।’’

उन्होंने यहां इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान कहा, ‘‘हम कड़ी मेहनत के माध्यम से इसे निवेश के अनुकूल स्थान बनाने में सफल रहे हैं और राज्य को चमड़ा तथा कपड़ा उद्योग में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़