BLS का बड़ा फैसला: अक्टूबर का रोजगार डेटा अब नहीं होगा अलग से जारी, नवंबर रिपोर्ट से होगा खुलासा

US unemployment rate
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Dec 1 2025 10:31PM

अमेरिकी श्रम सांख्यिकी ब्यूरो (BLS) ने सरकारी शटडाउन के कारण अक्टूबर के रोजगार डेटा को नवंबर की रिपोर्ट के साथ जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे उस महीने की बेरोजगारी दर कभी पता नहीं चल पाएगी, जो आर्थिक अनिश्चितता को उजागर करता है। यह देरी अमेरिकी आर्थिक संकेतकों और फेडरल रिजर्व की नीतिगत दिशा पर प्रभाव डाल सकती है।

अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अपडेट सामने आया है, जहां मौजूद जानकारी के अनुसार अमेरिकी श्रम सांख्यिकी ब्यूरो (BLS) ने साफ कर दिया है कि अक्टूबर का रोजगार आँकड़ा अब अलग से प्रकाशित नहीं किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में खत्म हुए 43 दिनों के सरकारी शटडाउन के कारण अक्टूबर माह के लिए हाउसहोल्ड सर्वे का डेटा इकट्ठा ही नहीं किया जा सका है।

BLS ने अपने बयान में कहा है कि अक्टूबर 2025 का नॉन-फार्म पेरोल डेटा अब नवंबर के रोजगार रिपोर्ट के साथ जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि हाउसहोल्ड सर्वे से ही बेरोजगारी दर सहित कई महत्वपूर्ण आंकड़े तैयार किए जाते हैं और यह सर्वे बिना पूर्व डेटा संग्रह के बाद में पूरा नहीं किया जा सकता। इसी वजह से अक्टूबर 2025 की बेरोजगारी दर अब कभी भी पता नहीं चल पाएगी, जिसकी चेतावनी व्हाइट हाउस पहले ही दे चुका था।

एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया कि सितंबर का रोजगार रिपोर्ट, जो शटडाउन के चलते देरी से रह गया था, अब गुरुवार को जारी किया जाएगा। वहीं नवंबर 2025 की रोजगार रिपोर्ट 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जो कि फेडरल रिजर्व की 9-10 दिसंबर वाली पॉलिसी बैठक के बाद आएगी।

मौजूद जानकारी के अनुसार, BLS ने दोनों सर्वे स्थापना सर्वे और हाउसहोल्ड सर्वे के लिए नवंबर माह की डेटा संग्रह अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है और अतिरिक्त प्रोसेसिंग समय भी निर्धारित किया है, ताकि सभी सूचनाएँ सटीक रूप से संकलित की जा सकें। इस पूरे घटनाक्रम का असर अमेरिकी आर्थिक संकेतकों और आने वाले महीनों की नीतिगत दिशा पर भी पड़ने की संभावना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़