BMW का नया मॉडल R18 क्रूजर बाइक भारत में हुई पेश, जानिए कीमत और फीचर्स

bmw

बीएमडब्ल्यू मोटोराड भारत के क्रूजर बाइक बाजार में उतर गई है।कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस मॉडल का ऑर्डर आज से ही बीएमडब्ल्यू मोटोराड डीलर को दिया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा, ‘‘बीएमडब्ल्यू आर18 के जरिये बीएमडब्ल्यू मोटोराड क्रूजर खंड में उतर गई है।

नयी दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटोराड भारत के क्रूजर बाइक बाजार में उतर गई है। कंपनी ने अपना पूरी तरह नया आर18 मोटरसाइकिल मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया है। बीएमडब्ल्यू आर18 दो संस्करणों में पेश की गई है। इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 18.9 लाख रुपये और 21.9 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़ें: आयकर की और 8 प्रक्रियाओं के लिए फेसलेस आकलन की प्रक्रिया होगी शुरू, जानिए क्या मिलेंगे फायदे

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस मॉडल का ऑर्डर आज से ही बीएमडब्ल्यू मोटोराड डीलर को दिया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा, ‘‘बीएमडब्ल्यू आर18 के जरिये बीएमडब्ल्यू मोटोराड क्रूजर खंड में उतर गई है। इसकी काफी समय से प्रतीक्षा थी। भारत में बाइक प्रेमी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़