ब्रिटेन ने टाटा समूह के चेयरमैन N Chandrasekaran को मानद ‘नाइटहुड’ की उपाधि प्रदान की

N Chandrasekaran
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Feb 14 2025 3:32PM

एन चंद्रशेखरन को ब्रिटेन-भारत व्यापार संबंधों में उनकी सेवाओं के लिए ब्रिटेन द्वारा मानद ‘नाइटहुड’ से सम्मानित किया गया है। टाटा समूह ने शुक्रवार को बताया कि चंद्रशेखरन को ‘ब्रिटिश साम्राज्य का सबसे उत्कृष्ट आदेश (नागरिक खंड) - मानद डीबीई/केबीई’ (योद्धा या डेम कमांडर) से सम्मानित किया गया है।

नयी दिल्ली । टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को ब्रिटेन-भारत व्यापार संबंधों में उनकी सेवाओं के लिए ब्रिटेन द्वारा मानद ‘नाइटहुड’ से सम्मानित किया गया है। टाटा समूह ने शुक्रवार को बताया कि चंद्रशेखरन को ‘ब्रिटिश साम्राज्य का सबसे उत्कृष्ट आदेश (नागरिक खंड) - मानद डीबीई/केबीई’ (योद्धा या डेम कमांडर) से सम्मानित किया गया है। समूह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि चंद्रशेखरन को ‘ब्रिटेन-भारत व्यापार संबंधों में योगदान के लिए राजा चार्ल्स द्वारा मानद नाइटहुड की उपाधि’ प्रदान की गई।

इस सम्मान पर चंद्रशेखरन ने कहा, “टाटा समूह को इस बात पर गर्व है कि उसने प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता, होटल, इस्पात, रसायन और वाहन क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ इतना मजबूत रणनीतिक संबंध बनाए रखा है।” उन्होंने कहा, “हमें जगुआर लैंड रोवर और टेटली जैसे अपने प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड पर गर्व है। हम ब्रिटेन में 70,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़