Anil Ambani Birthday: 66वां जन्मदिन मना रहे बिजनेसमैन अनिल अंबानी, जानिए कारोबार में कैसे पिछड़े

Anil Ambani Birthday
Instagram

आज यानी की 04 जून को अनिल अंबानी अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि अनिल और उनके भाई मुकेश अंबानी को कारोबार विरासत में मिला है। दोनों भाई वर्तमान समय में अपने पिता के कारोबार को अलग-अलग आगे बढ़ा रहे हैं।

आज यानी की 04 जून को अनिल अंबानी अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि अनिल और उनके भाई मुकेश अंबानी को कारोबार विरासत में मिला है। दोनों भाई वर्तमान समय में अपने पिता के कारोबार को अलग-अलग आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन अनिल अंबानी का बिजनेस काफी संकट में हैं। उनके कारोबार ने ढलान की राह पकड़ ली है और आज उनकी कंपनियां कर्ज के बोझ तले दबी हैं। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर अनिल अंबानी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

अनिल अंबानी का 04 जून 1959 को जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी था और मां का नाम कोकिलाबेन था। वहीं इनके भाई का नाम मुकेश अंबानी है। उन्होंने किशनचंद चेलाराम कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी और फिर उच्च शिक्षा के लिए पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। वहीं साल 1983 में अनिल अंबानी ने प्रतिष्ठित व्हार्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वह भारत वापस लौट आए और अपने पिता धीरूभाई अंबानी के साथ मिलकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम करने लगे।

लव लाइफ

एक जमाने में अनिल अंबानी का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री टीना मुनीम के साथ जुड़ने लगा। टीना और अनिल की मुलाकात एक वेडिंग सेरेमनी में हुई थी। पहली बार में ही अनिल टीना को देखते अपना दिल दे बैठे। लेकिन अनिल अंबानी का परिवार उनके और टीना के रिश्ते के खिलाफ था। क्योंकि अंबानी परिवार को टीना का एक्ट्रेस होना पसंद नहीं था। हालांकि अनिल अंबानी की जिद के आगे परिवार को हार माननी पड़ी और साल 1991 में अनिल और टीना मुनीम की शादी हो गई।

बिजनेस का बंटवारा

जब साल 2002 में धीरूभाई अंबानी की मृत्यु हुई, तो रिलायंस डिजिटल का भी बंटवारा हुआ। ऐसे में अनिल अंबानी के हिस्से में इंफ्रास्ट्रक्चर, एंटरटेनमेंट और टेलीकॉम जैसा न्यू ऐज बिजनेस आया। वहीं अनिल अंबानी को इस बिजनेस ने देश-दुनिया के अमीरों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया गया। लेकिन यह स्थिति लंबे समय़ तक ऐसी नहीं रही। उनको और उनकी कंपनी को भारी नुकसान होने लगा और अनिल की नेटवर्थ भी धीरे-धीरे कम होने लगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़