टाटा मोटर्स का नकली उत्पादों के खिलाफ अभियान
[email protected] । Aug 26 2016 5:31PM
इस छापेमारी में टाटा मोटर्स के नकली कलपुर्जों, पैकेजिंग सामग्री व स्टिकर आदि के पांच विनिर्माताओं की पहचान की गई। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मुंबई। टाटा मोटर्स ने नकली उत्पादों के खिलाफ अभियान चलाते हुए हाल ही के महीनों में देश भर में 19 स्थानों पर छापे मारे हैं। कंपनी ने नकली कलपुर्जों के खिलाफ अभियान 2012-13 में शुरू किया था जिसके तहत ही उक्त छापे मारे गए हैं। इस छापेमारी में टाटा मोटर्स के नकली कलपुर्जों, पैकेजिंग सामग्री व स्टिकर आदि के पांच विनिर्माताओं की पहचान की गई। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
ये छापे नयी दिल्ली, मुंबई, जयपुर व विजयवाड़ा सहित प्रमुख शहरों में मारे गए। नकली कलपुर्जे के जिन डीलरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई उनमें पटवा मोटर्स अजमेर, स्प्रिंग हाउस ललितपुर, शिवा स्पेयर्स भिलाई, लखोटिया आटो स्पेयर्स होशंगाबाद तथा बिंध्य आटो स्टोर्स व बालाजी स्पेयर्स एंड लुब्रिकेंट्स लखनऊ हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़