अपने कर्मचारियों और परिवार के दो सदस्यों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगवाएगी CARS24

CARS24

कार्स24 सभी कर्मचारियों, परिवार के दो सदस्यों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाएगी।यह सुविधा मौजूदा चिकित्सा बीमा पॉलिसी के अतिरिक्त होगी। बयान के मुताबिक यह सुविधा कंपनी में शामिल होने वाले नए कर्मचारियों को भी दी जाएगी।

नयी दिल्ली। पुरानी कारों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी कार्स24 ने मंगलवार को कहा कि वह अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के दो सदस्यों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का खर्च उठाएगी। कार्स24 ने एक बयान में कहा कि इस समय उसके 3,000 से अधिक कर्मचारियों को यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई भारत में लॉन्च, बैटरी से चलने वाली इस कार की कीमत 1.05 करोड़

यह सुविधा मौजूदा चिकित्सा बीमा पॉलिसी के अतिरिक्त होगी। बयान के मुताबिक यह सुविधा कंपनी में शामिल होने वाले नए कर्मचारियों को भी दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़