CBDT प्रमुख ने आयकर विभाग से कहा, राजस्व संग्रह और करदाताओं की संख्या बढ़ाएं
सीबीडीटी चेयरमैन ने कर विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रमुखों को लिखे आधिकारिक पत्र में कहा, हमारी पहली प्राथमिकता राजस्व संग्रह को बढ़ाना होगा। हमें कर आधार को व्यापक करने की जरूरत है।
नयी दिल्लीष। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नए चेयरमैन ने आयकर विभाग को राजस्व संग्रह को " अधिकतम " करने और कर - भुगतान करने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए कमर कसने को कहा है। सीबीडीटी के नए प्रमुख पी सी मोदी ने कर अधिकारियों से " छोटे करदाताओं " को होने वाली दिक्कतों और शिकायतें दूर करने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा है। साथ ही पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ करने को कहा है। केंद्र सरकार ने इस महीने की शुरूआत में मोदी को सीबीडीटी का चेयरमैन नियुक्त किया था। मोदी ने 15 फरवरी को पदभार ग्रहण किया था। सीबीडीटी , आयकर विभाग के लिए नीति बनाने वाला निकाय है।
इसे भी पढ़ें: CBDT अध्यक्ष सुशील चंद्रा बने नए चुनाव आयुक्त, 1980 बैच के हैं अधिकारी
सीबीडीटी चेयरमैन ने कर विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रमुखों को लिखे आधिकारिक पत्र में कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता राजस्व संग्रह को बढ़ाना होगा। हमें कर आधार को व्यापक करने की जरूरत है। साथ ही साथ भौतिक और मानव संसाधनों का अनुकूल उपयोग सुनिश्चित करना है। पीटीआई के पास इस पत्र की कॉपी है। जिसमें कहा गया है कि देश में कर आधार बढ़ाने की कवायद शुरू की जानी चाहिए और इसमें "अधिकारियों की तरफ से किसी भी तरह की मनमानी और उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: महज 23 करोड़ पैन कार्ड धारकों ने जोड़ा आधार, 31 मार्च है समयसीमा
आयकर विभाग को चालू वित्त वर्ष के लिए 11.5 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। सीबीडीटी के अधिकारियों ने पीटीआई - बताया कि उन्हें चालू वित्त वर्ष में राजस्व संग्रह के लक्ष्य के पार जाने की उम्मीद है क्योंकि वित्त वर्ष खत्म होने में अभी एक महीने का समय बचा है।
New CBDT boss asks Income Tax department to maximise revenue collection, get more taxpayershttps://t.co/2KyIz5okCJ pic.twitter.com/0nyY2e6XOB
— Financial Express (@FinancialXpress) February 28, 2019
देश में वर्तमान में प्रत्यक्ष करदाताओं की संख्या छह करोड़ से ज्यादा है और केंद्र सरकार इस कर आधार को (करदाताओं की संख्या) बढ़ाने के लिए विभाग को समय - समय पर निर्देश देता रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी आय पर कर का भुगतान करें। सीबीडीटी प्रमुख ने कहा कि हमारी कवायद त्रुटिहीन, मैत्रीपूर्ण, उद्देश्यपूर्ण, बिना किसी डर के होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि " करदाताओं को समय से गुणवत्तापरक सेवाओं का वितरण आयकर विभाग का दूसरा प्रमुख क्षेत्र है।
अन्य न्यूज़