चालू वित्त वर्ष में अब तक 25,301 करोड़ रुपये के कर रिफंड जारी किये गये: आयकर विभाग
आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में करदाताओं को अब तक 25,301 करोड़ रुपये रिफंड किया।आयकर विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि राशि किस वित्त वर्ष से जुड़ी है।हालांकि, ऐसा माना जाता है कि जो रिफंड किया गया है वह वित्त वर्ष 2019-20 के भरे गये कर रिटर्न से संबंधित हैं।
नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक 15.45 लाख करदाताओं को 25,301 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। कुल लौटायी गयी राशि में से व्यक्तिगत आयकर मद में 15 लाख से अधिक करदाताओं को 7,494 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 44,140 करदाताओं को 17,807 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से 24 मई, 2021 के बीच 15.45 लाख से अधिक करदाताओं को 25,301 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम लौटाई।’’
इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स हुआ 51,000 के पार; निफ्टी 15,300 अंक के पार
आयकर विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि राशि किस वित्त वर्ष से जुड़ी है।हालांकि, ऐसा माना जाता है कि जो रिफंड किया गया है वह वित्त वर्ष 2019-20 के भरे गये कर रिटर्न से संबंधित हैं। पिछले वित्त वर्ष में विभाग ने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये लौटाये थे। वित्त वर्ष 2020-21 में करदाताओं को वापस की गयी राशि 2019-20 में लौटायी गयी 1.83 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 43.2 प्रतिशत अधिक है।
अन्य न्यूज़