डिजिटल हस्तांतरण से 90000 करोड़ रुपये बचाए केंद्र ने: अमिताभ कांत

Center delivers 90000 crores from digital transfer: Amitabh Kant
[email protected] । Jun 20 2018 9:28AM

केंद्र ने 440 सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को धन हस्तांतरण डिजिटल तरीके से करते हुए 90000 करोड़ रुपये बचाए हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने आज यह बात कही।

नयी दिल्ली। केंद्र ने 440 सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को धन हस्तांतरण डिजिटल तरीके से करते हुए 90000 करोड़ रुपये बचाए हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने आज यह बात कही। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का पहला देश होगा जो डेबिट/ क्रेडिट कार्ड को निरर्थक बना देगा। उन्होंने कहा, ‘वित्तीय समावेशन में सरकार निजी क्षेत्र से आगे है। हमने अपनी अर्थव्यवस्था का डिजिटलीकरण किया है। ’।कांत ने कहा कि भारत में 1200 फिनटेक कंपनियां काम कर रही हैं और 2017 में इस क्षेत्र में तीन अरब डालर का निवेश हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़