आईक्यूओओ की बिक्री में Uttar Pradesh देश के शीर्ष तीन राज्यों में शामिलः CEO

CEO said Uttar Pradesh
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

आईक्यूओओ वीवो समूह का ही एक ब्रांड है। उन्होंने कहा, “हम भारत में जितने भी फोन बेचते हैं, वह भारत में बने हुए हैं और ग्रेटर नोएडा में स्थित कारखाने में बनते हैं। इस कारखाने की क्षमता प्रतिवर्ष पांच करोड़ फोन बनाने की है। इस कारखाने से हम लगभग 10,000 लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं।”

स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निपुण मार्या ने उत्तर प्रदेश को एक महत्वपूर्ण निवेश गंतव्य बताते हुए कहा है कि बिक्री के मामले में उत्तर प्रदेश कंपनी के लिए देश में शीर्ष तीन राज्यों में आता है। मार्या ने पीटीआई-के साथ बातचीत में कहा क‍ि वीवो समूह ने शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। आईक्यूओओ वीवो समूह का ही एक ब्रांड है। उन्होंने कहा, “हम भारत में जितने भी फोन बेचते हैं, वह भारत में बने हुए हैं और ग्रेटर नोएडा में स्थित कारखाने में बनते हैं। इस कारखाने की क्षमता प्रतिवर्ष पांच करोड़ फोन बनाने की है। इस कारखाने से हम लगभग 10,000 लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं।”

मार्या ने कहा, “हमारे लिए उत्तर प्रदेश बहुत महत्वपूर्ण निवेश गंतव्य है और रणनीतिक रूप से हमने अपनी फैक्टरी यहां स्थापित की है। हम ना सिर्फ वीवो बल्कि आईक्यूओओ के लिए भी फोन का भी लगातार विनिर्माण कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कंपनी ने भारत में ऑनलाइन बिक्री में सालाना आधार पर सर्वाधिक 440 प्रतिशत वृद्धि उत्तर प्रदेश में दर्ज की है। इस तरह उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा राजस्व पैदा करने वाले राज्यों में से एक है। कंपनी की राज्य में बिक्री एक साल पहले की तुलना में 233 प्रतिशत बढ़ी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़