मुकुल देवरस बने कोलगेट-पामोलिव इंडिया के चेयरमैन

chairman-of-colgate-palmolive-india-mukul-deoras
[email protected] । Aug 28 2018 12:32PM

रोजमर्रा उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया (सीपीआईएल) के निदेशक मंडल ने मुकुल देवरस को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया है।

नयी दिल्ली। रोजमर्रा उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया (सीपीआईएल) के निदेशक मंडल ने मुकुल देवरस को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया है।

उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2018 से प्रभावी होगी। देवरस, विनोद नंबियार की जगह लेंगे। कंपनी ने एक अगस्त को नंबियार के इस्तीफे की जानकारी दी थी। कोलगेट पामोलिव इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को बताया, "कंपनी के निदेशक मंडल ने सर्कुलर प्रस्ताव के माध्यम से 27 अगस्त 2018 को मुकुल देवरस को निदेशक मंडला का चेयरमैन चुन लिया है। देवरस अगस्त 2015 से कालगेट पामोलिव के मुख्य विपणन अधिकारी थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़