बैंक से लेकर रसोई गैस की कीमतों तक, जानिए 1 अगस्त से होने वाले ये 4 बड़े बदलाव

tax
Prabhasakshi
निधि अविनाश । Aug 1 2022 12:18PM

अगस्त का महीना छुट्टियों से भरा हुआ है जिसको देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से संबधित कोई भी काम है तो उसे जल्द निपटा ले नहीं तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

1 अगस्त यानि आज से कई नियम बदल जाएंगे जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। पूरे देश में नए नियम लागू किए जा रहे है जिसमें चेक से जुड़े नियम से लेकर इनकम टैक्स भरने को लेकर बड़े बदलाव किए गए है। तो आइये जान लेते है आज यानि 1 अगस्त से क्या-क्या बदलने वाला है।
चेक से जुड़ा नियम
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि आज से इस बैंक के चेक से जुड़ा एक अहम नियम बदल गया है। पांच लाखा या उससे अधिक की राशि वाले चेक पेमेंट के लिए अब से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है। अब ग्राहकों को चेक क्लियर कराने से पहले ऑथेंटिकेशन के लिए बैंक को जानकारी देना आनिवार्य होगा।बैंक धोखाधड़ी से बचने के लिए यह बड़े बदलाव किए गए है। इसके साथ ही चेक में आपको बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, अमाउंट, चेक नंबर आदि को दर्ज करना होगा,। बैंक सभी जानकारी को क्रॉस वेरीफाई करेगा और उसके बाद ही ग्राहक का चेक क्लियर होगा।
इनकम टैक्स को लेकर बड़े बदलाव
अगर आपने अभी तक आईटीआर नहीं फाइल की है तो आपको रिटर्न भरने के लिए अब से पेनेल्टी देनी होगी। अगर आपकी इनकम पांच लाख से ज्यादा है तो आपको 5 हजार का जुर्माना देना पड़ा सकता है वहीं अगर आपकी सालना सैलरी 5 लाख से कम है तो आपको 1 हजार तक जुर्माना देना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: Share Market: नौ माह बाद शेयर बाजार में लौटे FPI, जुलाई में किया 4,989 करोड़ रुपये का निवेश

रसौई गैस हुई मंहगी
आज से रसौई गैस सिलेंडर भी मंहगी हो जाएगीष बता दें कि हर महीने की 16 तारीख को कंपनियां रसौई गैस की कीमतों में बदलाव करते है। इस समय रसौई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
18 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त का महीना छुट्टियों से भरा हुआ है जिसको देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से संबधित कोई भी काम है तो उसे जल्द निपटा ले नहीं तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़